Lirik Lagu Tu Itni Khoobsurat Hai Jubin Nautiyal

तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे

तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरेतू ही तो इश्क़ है मेरा, ज़रा सा प्यार तो दे-दे

फ़लक क़दमों पे आ झुके, हसीं लम्हात वो दे-दे
तेरे संग भीग जाऊँ मैं, कभी बरसात वो दे-दे
तेरे बिना जीना पड़े, वो पल मुझे ना दे
तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे
तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे

तू ही शामिल रहा दुआ में मेरी
नाम तेरा रहा ज़ुबाँ पे मेरी
ज़िक्र तेरा, फ़िक्र तेरी हर घड़ी दिल में मेरे

फ़लक क़दमों पे आ झुके, हसीं लम्हात वो दे-दे
तेरे संग भीग जाऊँ मैं, कभी बरसात वो दे-दे
तेरे बिना जीना पड़े, वो पल मुझे ना दे
तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे

इश्क़ की दास्ताँ जुदा है मेरी
तू ही दोनों जहाँ बा-ख़ुदा है मेरी
यार मेरे, सिर्फ़ तेरी तिश्नगी लब पे मेरे

फ़लक क़दमों पे आ झुके, हसीं लम्हात वो दे-दे
तेरे संग भीग जाऊँ मैं, कभी बरसात वो दे-दे
तेरे बिना जीना पड़े, वो पल मुझे ना दे

तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे
तू ही तो इश्क़ है मेरा, ज़रा सा प्यार तो दे-दे
फ़लक क़दमों पे आ झुके, हसीं लम्हात वो दे-दे
तेरे संग भीग जाऊँ मैं, कभी बरसात वो दे-दे
तेरे बिना जीना पड़े, वो पल मुझे ना दे

तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे
तू इतनी ख़ूबसूरत है, फ़िदा दीदार पे तेरे
 

 
  Jubin Nautiyal   Writed by Admin  21x     2024-12-23 11:44:48

post a comment