Lirik Lagu Tu Aake Dekhle King

Gabung member, untuk simpan koleksi lirik lagu favorit anda Disini

Carnival
The Last Ride
King
तू आके देखले, हो, मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी, ਸੋਹਣੀਏ-ਸੋਹਣੀਏ
तू आके देखले, हो, मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी, ਸੋਹਣੀਏ-ਸੋਹਣੀਏ

लोग कहते बेचारा, ज़रा पूछो तो क्यूँ हारा
जब प्यार मिला नहीं तो दिल का क़तल कर नाम बना डाला
ये झूमता आवारा, कैसे जीता चला जा रहा?
बेख़ौफ़ निगाह मेरी, झाँक के देखो तो ताज बना आ रहा

पर तेरे आगे कुछ भी नहीं, सब ख़ाक बराबर
मैं खो जाऊँगा, मिल के मुझ से बात करा कर
पर तेरे आगे कुछ भी नहीं, सब ख़ाक बराबर
मैं खो जाऊँगा, मिल के मुझ से बात करा कर

कि तू मेरी आँखों में है पूरी जँचती
और तेरे आगे मेरी नहीं एक चलती
ये दुनिया वाले निकालें ना कमी
मैं अपने ऊपर ले लूँ तेरी सारी ग़लती

और मिट जाएँगे ये फ़ासले
बन जाएँगे नए क़ाफ़िले
Hey, Hey, Hey

तू आके देखले, हो, मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी, ਸੋਹਣੀਏ-ਸੋਹਣੀਏ
तू आके देखले, हो, मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी, ਸੋਹਣੀਏ-ਸੋਹਣੀਏ

लोग कहते मुझ को ग़लत, मैं रखता तेरी तलब
पर क्या करूँ? तेरी तस्वीरों को देख के उठती तड़प
मैं रोकता खुद को नहीं, आँसू आ जाते हैं
मैं वो नहीं जो करे प्यार किसी से भी नाम का रख के फ़रक़

बस मेरे आगे अपनी ही तू बात करा कर
दिल दुख ना जाए मेरा, थोड़ा ध्यान रखा कर
बस मेरे आगे अपनी ही तू बात करा कर
दिल दुख ना जाए मेरा, थोड़ा ध्यान रखा कर

कि तू मेरी यादों में है पूरी बसती
और तेरे सिवा कोई अच्छा लगता नहीं
ये दुनिया वाले निकालें ना कमी
मैं अपने ऊपर ले लूँ तेरी सारी ग़लती

और मिट जाएँगे ये फ़ासले
बन जाएँगे नए क़ाफ़िले
Hey, Hey, Hey

तू आके देखले, हो, मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी, ਸੋਹਣੀਏ-ਸੋਹਣੀਏ
तू आके देखले, हो, मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी, ਸੋਹਣੀਏ-ਸੋਹਣੀਏ
 

 
  King   Reposted by Admin  118x     2024-12-23 12:15:57

post a comment